*** कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नही : डीआईजी ***
--- डीआईजी राजेश पांडेय ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण
--- अफसरों संग मिलकर की मीटिंग, कानून व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश
शाहजहाँपुर। शनिवार को बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी राजेश पांडेय ने एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसपी समेत सभी पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग कर बेहतर क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के कड़े निर्देश दिए।
शनिवार को दोपहर डीआईजी राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी आफिस के निरीक्षण के बाद ब्रांच की लंबित विवेचनाओं को देखा। अभिलेखों का अवलोकन कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी ने एसपी डॉ. एस. एस चनप्पा समेत सभी पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नवरात्र और दशहरा को देखते हुए धाíमक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। खुराफातियों पर विशेष नजर रखी जाए। पुलिस पेट्रोलिग तेज की जाए। सभी थानेदार क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण पर रहें। अधिकारी उनकी निगरानी करें। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मेला स्थलों पर सादी वर्दी पर में पुलिस तैनात की जाए।