क्षेत्र नदियों के तराई वाले गांवों में इस समय बाढ़ सिमट जाने के बाद नाना प्रकार के संक्रामक रोगों के पैदा होने की आशंका

_चकरनगर( इटावा), 24 सितंबर।_
 *क्षेत्र नदियों के तराई वाले गांवों में इस समय बाढ़ सिमट जाने के बाद नाना प्रकार के संक्रामक रोगों के पैदा होने की आशंका चलते जिला प्रशासन ने पशुओं की देखरेख करने और उन्हें स्वास्थ्य लाभ तत्क्षण पहुंचाने के उद्देश्य कई टीमें गठित कीं हैं। जिन टीमों को सिर्फ सूचना मिलने पर वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मरीज को देखकर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था कर पशु को मुसीबत से निजात दिलाने का भरपूर प्रयास करने में जुटीं हुई है।*
          *बताते चलें की ग्रामसभा गौहानी में सुलेमान खान के मकान पीछे 1 गोवंश जो बुरी तरह तडफ रहा था जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई कि सूचना के प्राप्त होते ही ठीक 10 मिनट के अंदर पशुधन स्वास्थ्य टीम/सचल दल ने तुरंत मौके पर पहुंच कर गोवंश का परीक्षण किया और मौके पर मुनासिब इलाज देते हुए यह भी कहा इसकी देखरेख बनी रहे और हमें आगे की स्थिति भी बताई जाए। इसके साथ साथ एचएस, ब्लैक क्वार्टर जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन के लिए भी कहा गया।*
_रिपोर्ट:-डाँ एस बी एस चौहान_