ट्रिनिटी एकेडमी विद्यालय में मची है लूट पहले काफी किताबों में कमीशन अब फीस में हो रहा गोलमाल
राजधानी लखनऊ में प्राइवेट विद्यालयों मैं पहले तो काफी किताबें की कमीशन से खाकर बैठे विद्यालय के टीचर वह प्रधानाचार्य यही नहीं अब फीस में भी किया जा रहा गोलमाल ताजा मामला लखनऊ के थाना गुडम्बा के अंतर्गत कल्याणपुर में स्थित ट्रिनिटी एकेडमी का जहां पर स्कूल में पढ़ने वाले माता पिता से अन लीगल तरीके से मनमानी रकम वसूली जाती है विद्यालय की प्रधानाध्यापक स्वाती त्रिवेदी जी के द्वारा पेरेंट्स काफी चिंतित व परेशान हो रहे हैं
कैसे वसूलते है अनलीगल पैसा
एक पीस कार्ड देकर उसमे नियम व शर्तों के आधार पर इतने नियम बना दिया है जिसे फॉलो करना पैरेन्स को कॉफी मुश्किल हो रहा है 1 कक्षा के बच्चे के फीस 800 रुपया है अगर 25 तारीक तब उन्हें पैसा नही मिला 100 फाइन यही नही विद्यालय स्टाफ के द्वारा मौका मिलते ही चौका मारने से पीछे नही हटते किसी किसी से 200 रुपये भी वसूल लेते है वही स्कूल में दाखिला करवाने के बाद काफी किताबों में कमीशन खोरी अच्छी तरह से चली है बताया जा रहा है पिछले वर्ष जहां पर ₹20 फाइन पढ़ता था वहीं अब ₹100 से ₹200 तक हो गई है कमीशन से बढ़ रहा है जैसे की हनुमान जी की पूंछ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन है ।