*जनपद कौशाम्बी के थाना पिपरी के अंतर्गत सिहपुर गाव मे मकान गिरने से एक बच्ची की मौत ।।।*
कच्चा मकान के मलबे में दबे तीन बच्चे।
एक किशोरी की मौके पर मौत।
दो बच्चों की हालत गंभीर।
*निजी अस्पताल संगम पाली क्लीनिक में चल रहा घायल बच्चों का इलाज।*
*पिपरी थाना के सिंहपुर गांव की घटना। गांव के ही राम नारायण केसरवानी s/० स्व० सारधा प्रसाद केसरवानी सिंहपुर गांव के निवासी है। उन्होंने बताया कि शिवानी(मृतक) , निम्मी, शोम, आर्यन चारो खेल रहे थे तभी अचानक कच्चा मकान गिरने से हुआ हादसा । शिवानी मकान के मलबे में दब गई तभी गांव के मोहल्ले में हड़कंप मच गया*
इस घटना को लेकर दहशत में लोग। बताया जा रहा है कि जल निकासी ठप होने से हुई सीलन के कारण गिरा था मकान।