वेटलिफ्टिंग में इकरार बानो की चांदी।  सिल्वर मेडल के साथ जीतकर आई इकरार बानो।

वेटलिफ्टिंग में इकरार बानो की चांदी।


 सिल्वर मेडल के साथ जीतकर आई इकरार बानो।  ।


 गोवर्धन के नीमगांव की रहने वाली इकरार बानो वेटलिफ्टिंग में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के ट्रायल में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर मेडल जीता है इस आधार पर उसका चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी केरला के लिए हो गया है पांच नवंबर को टीम रवाना होगी जलेसर में 30 सितंबर एक अक्टूबर तक आयोजित ट्रायल में लगभग 90 खिलाड़ीयो ने ट्रायल किया था जिसमें 55 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इकरार बनो ने अपना और अपने गांव का नाम रोशन किया है  19 वर्षीय इकरार बानो नेशनल इंटरनेशनल खेल चुकी हैं और 4 मेडल हासिल कर चुकी हैं पिछले वर्ष भी जापान में आयोजित प्रतियोगिता में जीतकर पांच वी रैंक हासिल