बिना दहेज लिए रचाई शादी, समाज को दिया संदेश

बिना दहेज लिए रचाई शादी, समाज को दिया संदेश


नौबतपुर थाना क्षेत्र चिरौरा गांव के पिंटू सिंह ने आज शनिवार को शहर के एग्जीबिशन रोड पटना स्थित राधा कृष्ण मंदिर रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।दूल्हे ने दहेज मुक्त शादी रचाकर समाज में अनूठा संदेश दिया। पू्रे क्षेत्र में यह शादी लोगों के लिए मिसाल बन गई। जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र चिरौरा निवासी पिंटू सिंह का विवाह आरा की रहने वाली अनिता कुमारी से हुआ। इसमें वर पक्ष ने दहेज नहीं लेकर 1 रुपया व नारियल शगुन के तौर पर लिया।मौके पर चिरौरा पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू सिंह को कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर दहेज मुक्त शादी रचा कर समाज में संदेश देते हुए दहेज लोभियों को करारा जवाब देने के साथ साथ सरकार के संदेश दहेज मुक्त विवाह के नारों को आत्मसात करने का काम किया है ।साथ ही मौके पर पंचायत समिति अभिषेक सिंह (झूलन) पंच विष्णुकांत सहित अन्य साक्षात्कार बनें।लड़की पक्ष परिवार के लोगो के अलावा बड़ी संख्या में वर पक्ष के लोग भी बाराती के रूप में उपस्थित होकर प्रेमी युगल जोड़ी के बंधनरुपि दहेज मुक्त शादी समारोह को अविस्मरणीय बना दिया


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image