एलडीए के भष्टाचार को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, व विरोधी दलों के भी सवाल उठाए जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं?
गोमतीनगर के समयोजन व बिल्डरों के ले आउट मे गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मौन क्यों हैं ? एलडीए वीसी पी एन सिंह ?
हर जोन मे रोज बिल्डिंगें सील हो रही है तो अभी तक अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहे अभियान में यह बिल्डिंगे क्यों सील नहीं हुई थी ? इतनी बिल्डिंगें सील होने से बच कैसे गई थी ? ऐसे अभियंताओं व अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?
होना तो यह चाहिए कि अब जिस जोन में बिल्डिंग सील हो वहां के , जेई व ईई के खिलाफ कार्रवाई हो और उसकी सम्पत्ति की जांच कराई जाये ।
असली घोटाले बाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहे हैं एलडीए वीसी पी एन सिंह ।