हरियाणा राज्य से उत्तर प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी का भण्डा फोड़।

लखनऊ


हरियाणा राज्य से उत्तर प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी का भण्डा फोड़।


4 शराब तस्कर 50 लाख कीमत की शराब के साथ गिरफ्तार।


जयदीप, कृष्ण सिंह, संदीप और रविन्द्र सिंह गिरफ्तार।


एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जनपद रायबरेली के ऊंचाहार से की गिरफ्तारी।


खुलासा - उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा, बिहार तक फैला तस्करी का जाल।


आरोपी उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में करते थे अवैध शराब की तस्करी।


शराब की खेप सकुशल पहुचाने पर गिरोह का सरगना देता था 20 हजार रुपये बतौर इनाम।


ट्रक और डीसीएम में छुपाकर लाई गई थी खेप।