जबलपुर मे आयोजित होने वाले चौथे राष्ट्रीय फ्लाइंग  किक को लेकर फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला सिंगरौली के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद  प्राप्त किय

जबलपुर मे आयोजित होने वाले चौथे राष्ट्रीय फ्लाइंग  किक को लेकर फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला सिंगरौली के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद  प्राप्त किय


सिंगरौली*-बैढ़न पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने उपस्थित खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को जबलपुर में आयोजित चौथे राष्ट्रीय फ्लाइंग किक स्पोर्ट प्रतियोगिता व प्रथम साउथ एशिया चयन स्पर्धा के लिए अधिक से अधिक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी एसोसिएशन के महासचिव व शिक्षक करीम खान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष श्री गोविंद  शाह सह सचिव अकीब अहमद कार्यकारिणी   सलमान खान सुरेश वर्मा फरदीन खान रितु सिंह व ताइकांडो जिला संघ सचिव सरताज अली तथा फ्लाइंग किक स्पोर्ट बैढ़न के खिलाड़ियों श्याम वर्मा समीर खान आदिल कुरेशी मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद सोहेल तारा साकेत संजना साहनी करण साकेत हिमांशु पनिका आदि उपस्थित रहे सभी खिलाड़ियों दिनांक 15/11/19 से 17/11/19 तक जबलपुर में प्रतिस्पर्धा में भाग लेने रवाना होंगे