किसानों से धोखाधड़ी: बिना तय कीमत के खरीदा जा रहा किसानों का गन्ना! .

किसानों से धोखाधड़ी: बिना तय कीमत के खरीदा जा रहा किसानों का गन्ना!
.
हरदोई। गन्ना किसानों के साथ न सिर्फ पर्ची को लेकर धोखाधड़ी की जाती है, बल्कि फसल की उचित कीमत को लेकर भी असमंजस की स्थित रहती है। किसानों के गन्ना बिक्री की पर्चियां हम साझा कर रहे हैं, इन पर गन्ने की कीमत ही नही दर्ज है। मतलब साफ है कि किसान जो अपना गन्ना बेंच रहा है उसे यह भी नही पता कि उसकी फसल की कुल कीमत क्या है! ऐसे में शुगर मिलों की मनमानी व गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी से इंकार नही किया जा सकता।


हरदोई जनपद के किसानों का गन्ना 04 चीनी मिलों द्वारा क्रय किया जा रहा है। चीनी मिल के अधिकारी वादा भी करते हैं कि वह सभी किसानों को समय से भुगतान करेंगे। फिर भी अपनी फसल की कीमत के लिए किसानों को न सिर्फ मिल के चक्कर काटने पड़ते हैं बल्कि ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन तक करना पड़ता है, ऐसे में जब पर्ची पर गन्ने का वाजिब मूल्य ही दर्ज न हो तो फिर किस आधार पर किसानों को भुगतान किया जाएगा।