पी एम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का कहर जारी एक बार फिर बिल्डर पर हुआ जानलेवा हमला बाल-बाल बचा लगाई सुरक्षा की गुहार
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर से बदमाशों ने कहर बरपाया। इस बार बदमाशों ने लक्ष्य बनाया है उस शख्स को जिसके कंधे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी है। पूर्वान्चल में प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर रामगोपाल सिंह के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुछ दिन पहले आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला और मेनगेट का ताला तोड़ते हुए घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों के साथ गालीगलौज और मारपीट की। साथ ही रामगोपाल सिंह को जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में सारनाथ पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामगोपाल सिंह , बलवंत सिंह मर्डर केस में मुख्य गवाह हैं। राम गोपाल के मुताबिक बलवंत की हत्या करने वाले पंकज चौबे के इशारे पर बदमाशों ने उनके घर हमला किया। रामगोपाल सिंह ने जान को खतरा बताते हुए जिला प्राशासन से सुरक्षा की मांग की है।