शव के साथ दो महीने तक सोती रही युवती

शव के साथ दो महीने तक सोती रही युवती


अयोध्या* कोतवाली नगर क्षेत्र के देवकाली इलाके में स्थित आदर्शनगर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला मामला आया  सामने। बता दें कि पूर्व एसडीएम बृजेंद्र श्रीवास्तव का मकान आदर्शनगर कॉलोनी में है। वर्ष 1990 में एसडीएम ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद घर में उनकी पत्नी पुष्पा और तीन बेटियां रूपाली, विभा और दीपा  साथ रहती थीं। रूपाली की पहले ही मौत हो चुकी है। वर्तमान में पुष्पा और उनकी दो बेटियां विभा और दीपा ही थीं। लेकीन कालोनी वालों का कहना है कि पिछ्ले लगभग दो महिनों से घर से कोई भी व्यक्ति निकला नहीं है।  इन तीनों की मानसिक स्थिति भी सही नहीं इसलिये लोगो से बिलकुल बैठती नहीं थी।जब घर से बाहर कालोनी में दुर्गंध आना शुरु हुई तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
बता दें कि सूचना के बाद जब पुलिस पहुची तो पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख कर होश हवाश उड़ गये। एक युवती दो शव के पास पड़े पलंग पर लेटी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवती को भी अपने संरक्षण में लिया।शव आधे से अधिक सड़ चुका था, जिसकी हड्डियां तक बाहर आ गई थी।
सीओ सिटी अरविद चौरसिया ने बताया कि शव करीब दो महीने का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चलेगा। दीपा की मानसिक स्थित ठीक नहीं है।इसलिये उसे उपचार मुहैया कराने के लिए संरक्षण में लिया गया है।