सोनिया-राहुल की एसपीपी सुरक्षा हटाने पर संसद में हंगामा

 


सोनिया-राहुल की एसपीपी सुरक्षा हटाने पर संसद में हंगामा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर गांधी परिवार की सुरक्षा का मसला उठाया है। मंगलवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा क्यों वापस ली इसपर जवाब देना चाहिए। इस दौरान अधीर रंजन ने वाजपेयी सरकार का भी हवाला दिया। इसी के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया।