ठेका सिस्टम को हटाने की मांग लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

ठेका सिस्टम को हटाने की मांग लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन



लखनऊ, 19 नवम्बर।  अखिल भारतीय स्वच्छकार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश वाल्मिकी के नेतृत्व में आज सफाईकर्मियों ने भाजपा मुख्यालय के सामने से रैली निकालकर नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों की मुख्य मांग ठेका सिस्टम को समाप्त करने की है। 



रामअवतार वाल्मिकी ने बताया कि नगर निगम पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर केवल नगर निगम प्रशासन को चेताया जा रहा है कि वे बहुत जल्द सफाईकर्मियों के हित में ठेका सिस्टम समाप्त करें। जिससे विभिन्न स्तर पर सफाईकर्मियों की समस्याओं को समाप्त किया जा सकेगा। 



उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त, महापौर स्तर से सफाईकर्मियों की समस्या का निराकरण किया जाये, नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन होगा। जिसमें पूरे प्रदेश से जुड़े सफाईकर्मचारी लखनऊ पहुंचेंगे। आज का प्रदर्शन केवल सांकेतिक प्रदर्शन है, जो चेतावनी मात्र है। 



इस दौरान सफाईकर्मियों ने एकता जिंदाबाद, नगर निगम प्रशासन मुर्दाबाद, हम लेंगे अपना अधिकारी जैसे नारे लगाये। प्रदर्शन में कई सफाईकर्मियों ने अपनी अपनी बातों को रखा।