ट्रक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम

ट्रक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया सड़क जाम



बछवाड़ा(बेगूसराय) झमटिया ढाला एनएच 28 पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने के कारण अवकाश प्राप्त शिक्षक के परखच्चे उड़ गये ।घटना को लेकर आक्रोशित लोगों नें  एनएच 28 जाम कर वाहनों का आवागमन पुर्ण रुप से बाधित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघरा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक झमटिया ढ़ाला के समीप बछवाड़ा बजार से झमटिया ढ़ाला होते एन एच 28 के रास्ते दलसिंहसराय की ओर जा रही स्कूटी में ठोकर मार दी। ठोकर इतना तेज था कि स्कूटी समेत चालक के परखच्चे उड़ गये। वहीं  ट्रक के पहि में फंसे चालक का शव करीब बीस से पच्चीस मीटर तक घसीटता चला गया। जिससे घटना स्थल पर ही स्कूटी चालक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौत से आक्रोशित लोगो ने एनएच 28 को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मुरलीटोल में टॉलप्लाजा का जब से निर्माण हुआ है तब से एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना काफी बढ़ गई है। उन्होने बताया झमटिया ढ़ाला पर एनएच 28 के किनारे हमेशा छोटी बड़ी वाहन खड़ी रहती है जिससे बछवाड़ा बजार से निकलने वाले लोग एनएच 28 के दोनो किनारे देख नही पाते है. जिस कारण हमेशा किसी ना किसी को सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. उन्होने कहा कि हमलोग काफी समय से मांग करते आ रहे है कि टॉलप्लाजा से लेकर मोहनीया ढ़ाला तक डिभाइडर की मांग करते आ रहे है लेकिन आज तक डिभाइडर का निर्माण नही हो सका है। जिस कारण हमेशा सड़क दुर्घटनाएं होती रहती  है। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी 63 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक राम चरित्रर राम के रूप में की गई। वहीँ  सूचना मिलते हीं  बछवाड़ा थाना की पुलिस व प्रखंड विकास पदाधिकारी डा०विमल कुमार  घटना स्थल पर पहुच गए। करीब तीन घंटे के बाद रानी दो पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार,पुर्व जिलापरिषद सदस्य रामोद कुंवर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर बीडीओ डॉ विमल कुमार के द्वारा मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत तत्काल बीस हजार रुपये का चेक व सभी नियमानुसार सरकारी सुविधा देने की घोषणा के बाद जाम को समाप्त किया गया। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है, तथा ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है।


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image