बड़ी खबरें

दिल्ली-  अन्ना हज़ारे ने लिखा पत्र, महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा, अन्ना हज़ारे ने पत्र लिख कर कहा, अपनी सुरक्षा हटाने की मांग की, मेरी सिक्योरिटी में काफ़ी पैसा खर्च होता है, मेरा निवेदन है कि मेरी सुरक्षा हटा ली जाए-अन्ना।     


दिल्ली- प्रकाश जावेड़कर का बयान- राहुल गांधी जब बोलते हैं झूठ बोलते हैं, झूठ ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जाना चाहिए, पहले परिवार झूठ से परेशान था अब पार्टी परेशान है, भ्रष्टाचार कांग्रेस की राजनीति एक मात्र आधार है-प्रकाश। 


➡दिल्ली- कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज पहुंचे थे यूपी भवन, CAA का विरोध करने पहुंचे थे यूपी भवन, यूपी भवन से पुलिस ने का गिरफ्तार।       


➡दिल्ली- यूपी भवन के बाहर लगातार आ रहे प्रदर्शनकारी, यूपी भवन के बाहर इकट्ठा हो रहे प्रदर्शनकारी, 30 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को किया अरेस्ट। 


➡लखनऊ- बैंक लूट करने वाले गिरोह का सरगना अरेस्ट, 25 हजार का इनामी सचिन बिंद गिरफ्तार, गुजरात के गांधी नगर में की थी लूट, एक्सिस बैंक में कर्मचारी को गोली मारी थी, 45 लाख की लूट को दिया था अंजाम, एसबीआई में लूट का प्रयास किया था, गुजरात में ही दोबारा एसबीआई में लूट की थी, पुलिस पर फायरिंग कर हुआ था फरार, जौनपुर में बैंक लूटकांड को दिया था अंजाम, यूपी एसटीएफ ने जौनपुर से किया गिरफ्तार।    


➡लखनऊ- प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा,6.55 बजे लखनऊ पहुंचेंगी प्रियंका,लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगी प्रियंका,कल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम,11.15 बजे प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम,12.30 बजे सलाहकार समिति के साथ बैठक,4 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक। 


लखनऊ- सिपाही से प्रताड़ित युवती पहुंची एसएसपी आफिस,सिपाही रोहित ने शादी कर किया शोषण,युवती से आर्य समाज में शादी कर किया शोषण,सिपाही के खिलाफ मुकदमा लिखाने दौड़ रही युवती,अलीगंज सीओ पर धमकी देने का आरोप,पीड़िता एक महीने से काट रही पुलिस के चक्कर,मड़ियांव पुलिस ने सिपाही की कराई थी शादी,मड़ियांव थाना क्षेत्र का मामला।


लखनऊ चलती बस में लगी आग, मुंशी पुलिया के विशाल हॉस्पिटल के पास का मामला, यात्रियों ने बस से उतरकर बचाई जान, लोगों ने दमकल को दी आग लगने की सूचना, दमकल ने आग पर पाया काबू , किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।   


लखनऊ- मोबाइल कौशल वैन का उद्धघाटन, कैबिनेट मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय करेंगे उद्धघाटन, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, अशोक कटियार होंगे शामिल, कल 12 बजे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में उद्धघाटन समारोह।


नोएडा- सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया निरीक्षण, वर्क सर्किल 7,8,9 का किया निरीक्षण, घटिया कार्यों को देख भड़की सीईओ, वर्क सर्किल 7 के वरिष्ठ प्रबन्धक को झटका, वरिष्ठ प्रबन्धक एके जैन का रोका प्रमोशन, वर्क सर्किल 8 के मैनेजर का प्रमोशन रोका, मैनेजर सत्यपाल का भी रोका प्रमोशन, कार्यो में पाई गई कमियों पर कार्रवाई, सर्किल इंचार्ज केके अग्रवाल की लापरवाही, अपने ही सर्किल का नहीं करते निरीक्षण, सीईओ के निरीक्षण में घटिया निर्माण दिखा, सर्किलों से जुड़े अभियंताओं को चेतावनी, 5 से 10 सर्किल तक हो रही लापरवाही।     


➡मुज़फ्फरनग केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बयान- मुज़फ्फरनगर हिंसा का कनेक्शन जोड़ा, दारुलउलूम देवबंद से जोड़ा कनेक्शन, दारुलउलूम देवबंद से जुड़े मदरसों से थे छात्र-बालियान, दारुलउलूम देवबंद की हो जांच- संजीव बालियान, हिंसा में कारगिल लद्दाख़ का भी पकड़ा गया था छात्र, लद्दाख के सांसद ने पैरवी की थी-बालियान, संजीव बालियान से मदद कराने की पैरवी की थी।     


➡गोंडा- लापरवाही को लेकर डीएम की बड़ी कार्रवाई, 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त, 10 सहायिकाओं की भी समाप्त की गई सेवाएं, डीएम के निशाने पर और 156 कार्यकत्रियां, कार्यकत्रियों पर CAS आवेदन दबाने का आरोप, मुख्य सेविकाओं पर भी गिर सकती है गाज, कार्रवाई से बाल विकास विभाग में हड़कंप। 


➡कुशीनगर- सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज, हेलीपैड और वॉटर प्रूफ पंडाल बनाकर तैयार, मंडी समिति के लिए अधिग्रहीत हुई जमीन, जमीन का शिलान्यास कर सकते हैं सीएम, 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, जिला मुख्यालय के पास होगी सीएम की सभा, 28 या 29 दिसंबर को संभावित है दौरा।


➡प्रयागराज- 42,926 शिक्षकों का होगा तबादला, अंतर जिला तबादले का रास्ता साफ, प्रधानाध्यापक के 453 पद खाली हैं, सहायक अध्यापकों के 27,643 पद खाली हैं, सीतापुर में सबसे अधिक पद खाली हैं, माध्यामिक शिक्षा में बड़े पैमाने पर तबादले, ऑनलाइन भरे जा रहे तबादले के फार्म।  


➡ग्रेटर नोएडा- युवक ने अपने सुसर और साले को पीटा,  लाठी-डंडे, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, ससुर और साला दोनों गंभीर घायल, बेटी से हुई मारपीट में समझाने गए थे, समझाने आए ससुर और साले को पीटा,  युवक और उसके परिवार पर केस दर्ज,  दादरी नगर के एस्कॉर्ट कॉलोनी की घटना।


➡नोएडा- 50 हजार स्वॉयर मीटर जमीन कराई मुक्डू, ब क्षेत्र की अधिग्रहित जमीन कराई मुक्त, करीब 200 मकानों को प्राधिकरण ने गिराया, कोलोनाइजरों ने जमीन पर कर रखा था कब्जा, 200 करोड़ की ज़मीन से हटाया गया अतिक्रमण, सुठियाना इलाके में की गई बड़ी कार्रवाई।   
 
➡कौशाम्बी- जिले में चल रही लेखपालों की हड़ताल, धरना स्थल पर खुदाई कर पानी भरवाया, दूसरी जगह लेखपालों ने शुरू किया हड़ताल, अब तक 12 लेखपाल को किया गया सस्पेंड, 5 लेखपाल किया गया बर्खास्त,  11 लेखपालों के खिकाफ एफआईआर हुई दर्ज, 20 लेखपालों को किया गया इधर से उधर।    


➡प्रयागराज- एयरफोर्स कर्मी की बेटी का अपहरण, धूमनगंज थाने मे दर्ज हुआ मामला, आजमगढ़ के रहने वाले युवक पर आरोप, प्रैक्टिकल परीक्षा देने स्कूल गई थी छात्रा, 23 दिसम्बर को घर से निकली थी छात्रा,  सुराग नहीं लगने पर 25 दिसम्बर को दी तहरीर, धूमनगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी।  


➡प्रतापगढ़- काशी विश्वनाथ ट्रेन दुघर्टनाग्रस्त होने से बची, रेलवे ट्रैक पार करते समय फंसी बाइक, बाइक सवार बाइक छोड़ कर भागा, एक किमी तक फंसी रही बाइक, रेल कर्मियों ने बाइक काट कर निकाला, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन, नगर के नया माल गोदाम का मामला। 


➡मेरठ- महिला से रेप के प्रयास के आरोपी भागे, बेस्ट प्राइज कर्मी से रेप के प्रयास का मामला, पेशी पर जा रहे दो बदमाश फरार, पुलिस अभिरक्षा से भागे दो बदमाश,  चलते टेम्पो में किया था रेप का प्रयास,  कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला। 


➡कौशाम्बी- 1.40 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, 25 योजनाओं का किया गया शिलान्यास, जिले की कई सड़कों का होगा निर्माण, जिले के गेस्ट हाउस का होगा मरम्मतीकारण, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास।


➡लखीमपुर खीरी- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय पहुंचे खीरी,  रोजगार मेले में शामिल हुए मंत्री महेंद्रनाथ, CAA पर मंत्री महेंद्रनाथ का बयान - CAA नागरिकता देने का कानून है, अखिलेश इस मामले पर राजनीति न करें,  भ्रम, अफवाह की राजनीति निंदनीय है-महेंद्र।   


➡हरदोई- बीजेपी विधायक पंकज सिंह का बयान- राहुल गांधी से नहीं पच रही देश की प्रगति, जनता ने सपा,बसपा, कांग्रेस को नकार दिया, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा, आर्य समाज स्कूल के कार्यक्रम में की शिरकत।    


➡अलीगढ़- एएमयू छात्रों ने कैम्पस में फिर किया प्रोटेस्ट, डक पॉइंट पर किया सीएए को लेकर प्रोटेस्ट, बांसुरी बजाकर 'सारे जहां से अच्छा' गाया,  राष्ट्रगान के बाद फाड़ी सीएए की कॉपी,  जुमे की नमाज के बाद छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन।   


➡बागपत- कार वर्कशॉप में लगी भीषण आग,  दुकान में खड़ी 2 गाड़िया जलकर खाक,  दमकल विभाग का नहीं लगा फोन, दुकान में रखा लाखों का सामान हुआ खाक, शहर कोतवाली के हाईवे वर्कशॉप का मामला। 


➡सोनभद्र- प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, कनहर नदी के किनारे पड़े मिले दोनों, युवती की मौके पर हुई मौत, प्रेमी की अस्पताल ले जाते समय मौत, प्रेमी-प्रेमिका दोनो ही थे विवाहित,  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  विंढमगंज के जाताजुआ गांव का मामला।       
 
➡फर्रुखाबाद - सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को कार ने रौंदा, टक्कर लगने से एक की मौत, दूसरा घायल, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, नवाबगंज के सदिकापुर शुकरूल्लापुर का मामला। 


➡मेरठ - पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों बदमाश हुए घायल,  एक दारोगा भी मुठभेड़ में हुए घायल, कल चलते ऑटो में रेप का प्रयास किए थे, दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था,  पेशी पर जा रहे दोनों बदमाश हुए थे फरार, पुलिसकर्मी की रायफल लूटकर हुए थे फरार, दोनों बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, कंकरखेड़ा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़।  


➡कानपुर- कब्रिस्तान में निकला 15 फुट का अजगर, अजगर को देख दहशत से भागे लोग,  वन विभाग ने अजगर को लिया कब्जे में,  जाजमऊ दादा मियां कब्रिस्तान का मामला। 


➡बांदा- स्टे के बाद भी दबंग कर रहे कब्जा, ग्रामीण की जमीन पर अवैध कब्जा, दबंग ने अवैध निर्माण कराया शुरू, न्याय की मांग में पीड़ित पहुंचा कलेक्ट्रेट, अतर्रा थाने के लधौरा गांव का मामला।   


➡मुजफ्फरनगर- मामूली कहासुनी पर युवक को मारी गोली, खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर का मामला। 
                   
➡गोंडा- डोहरीजोत की गौशाला बनी कब्रगाह, 9 बेजुबानों की तड़प-तड़प कर मौत, 3 जानवरों की हालत बेहद गंभीर, कुत्ते नोच नोच कर खा रहे जानवरों के शव, डोहरीजोत गोआश्रय केंद्र का मामला।       


➡प्रयागराज- परिषदीय स्कूलों में 2020 में छुट्टी जारी, वर्ष 2020 में 34 दिनों की रहेगी छुट्टी, बेसिक शिक्षा ने अवकाश तालिका जारी की, वर्ष भर में 250 दिन होगी पढ़ाई, वर्ष भर में 115 दिन बंद रहेंगे स्कूल।


➡रामपुर- एडीजे ने एसपी के साथ किया भ्रमण, जामा मस्जिद समेत कई जगहों का भ्रमण, कई सार्वजनिक स्थानों पर किया फ्लैग मार्च,  लोगो से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की।    


➡पीलीभीत- ट्रायल के दौरान आटा चक्की का फटा पाट, एक महिला की मौत, 3 गम्भीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल कराया भर्ती, सुनगढ़ी इलाके के मंडी गेट का मामला।


➡मेरठ- जुमे की नमाज के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, रात 12 बजे तक इंटरनेट बंदी का था आदेश, सामान्य हालात होने पर बहाल हुआ इंटरनेट।    


रायबरेली - महिला से रेप,आरोपी पर केस दर्ज,ऊंचाहार कोतवाली के गांव घड़ी का मामला ,महिला की तहरीर पर केस दर्ज,आरोपी फरार,पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया, महिला कांस्टेबल के साथ पीड़िता को भेजा। बड़ी खबरें