बिहार के बक्सर में दोहराई गई हैदराबाद की घटना, दुष्कर्म कर युवती को मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया

बिहार के बक्सर में दोहराई गई हैदराबाद की घटना, दुष्कर्म कर युवती को मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया



 



घटना के बाद जांच को स्वयं पहुंचे पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा


*बुलाई जाएगी एफएसएल की टीम होगी मामले की गहन जांच*


बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में मिली लड़की की लाश मामले में दुष्कर्म तथा उसके बाद हत्या की पुष्टि हो गई है. बताया जा रहा है कि, पहले उसके साथ बलात्कार किया गया फिर उसे नजदीक से गोली मारी गई है.


चिकित्सक बीएन चौबे ने बताया कि, जो लाश मिली है वह किसी लड़की की है तथा उसकी उम्र 20 वर्ष से कम है. उन्होंने बताया कि, युवती अच्छे तरीके से तैयार होकर मौके पर पहुंची थी क्योंकि, उसकी सैंडल उसके पैर में ही लगी हुई है. नाखून भी ताजा-ताजा रंगे हुए हैं. यह सब बातें इंगित करती है कि, लड़की की हत्या हुई है. लेकिन, गोली मारकर तथा जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी हुई है. लड़की के साथ दुष्कर्म तो हुआ है लेकिन, हालांकि यह कहना मुश्किल है कि, उसके साथ गैंगरेप हुआ है अथवा किसी एक व्यक्ति द्वारा उसका बलात्कार किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट को देखने के पश्चात बलात्कार की पुष्टि हो रही है. साथ ही यह भी स्पष्ट हो रहा है कि, युवती या तो अविवाहित होगी या उसका अभी-अभी विवाह हुआ होगा.


दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. मामले की जांच करने खुद आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने एक-एक पहलुओं पर बारीकी से जांच की तथा मातहतों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की. एसपी ने एक बात और स्पष्ट कर दी है कि, बक्सर से गायब हुई किशोरी से इस लाश का कोई संबंध नहीं है.



 वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि, मामले की जांच को लेकर एफएसएल की टीम बुलाई गई है जो कि, घटनास्थल पर मिले प्रमाणों के आधार पर अपनी जांच पूरी करेगी.


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image