दस हजार रुपये से कम नही देता है भारतीय स्टेट बैंक का यह शाखा 

दस हजार रुपये से कम नही देता है भारतीय स्टेट बैंक का यह शाखा


सन्त कबीर नगर - जिवधरा मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा अपने खाताधारको को दस हजार रुपये से कम का विड्राल स्वीकार नही करता है अगर आप को दस हजार रुपये से कम की निकासी करनी है तो बैंक से सटे ग्राहक सेवा केन्द्र से निकाले । यह आदेश सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह बतौर रिश्तेदारी शाखा मैनेजर को दे रखे है । बताया जाता है कि बैंक परिसर मे ठीक सामने ग्राहक सेवा केन्द्र सहायक महा प्रबंधक के रिश्तेदार का है न चाहकर भी बैंक शाखा मैनेजर की मजबूरी बन गयी है क्यो कि उच्च अधिकारी जो ठहरे । खाताधारको का कहना है कि हजार दो हजार पांच हजार रुपये निकालने जब जाते है तब बैंक से मना कर दिया जाता है और कहा जाता है कि सामने ग्राहक सेवा केन्द्र से निकाल लो । विश्वसनीय सूत्रो की माने तो शाखा मैनेजर अपने उच्च अधिकारी सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह के सामने मजबूर है उच्च अधिकारी होने के नाते उनके आदेश का पालन करना मजबूरी है । ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक रजनीश सिंह सहायक महाप्रबंधक संदीप सिंह के रिश्तेदार है ।


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image