देश के मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए RBI गवर्नर ने बैंकों को किया अलर्ट

देश के मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए RBI गवर्नर ने बैंकों को किया अलर्ट


देश के मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए आरबीआई के गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने बैंकों से तैयार रहने को कहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बातचीत में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियां कुछ चुनौतियां खड़ी कर सकती हैं, इसलिए बैंकों को पूरी मुस्तैदी के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए. 


रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''गवर्नर ने बैंकों से कहा कि वह उभरती चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये पूरी तरह से मुस्तैद रहें. इस मामले में उन्होंने खासतौर से दबाव वाली संपत्तियों के समाधान में समन्वित तरीके से काम करने को कहा. '' आरबीआई गवर्नर ने ये बात ऐसे समय में कही है जब देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ छह साल के निचले स्तर पर है.