दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को होगा मतदान, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी
260 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 6066 मतदान केंद्रों में 48,25, 038 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कल होने वाले मतदान को लेकर की गई तैयारियों की दी विस्तृत जानकारी
रांची : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन 20 सीटों के लिए कुल 6066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में 1016 शहर तथा 5050 ग्रामीण इलाके में अवस्थित हैं. इन मतदान केंद्रों में कुल 48,25, 038 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन मतदाताओं में 24,31,511 पुरुष, 23,93,437 महिला, 90 थर्ड जेंडर के, 10492 सेवा मतदाता और 1,10,070 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 44,975 और 62,053 दिव्यांग मतदाता हैं. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे.
260 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 260 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 231 पुरुष औऱ 29 महिला उम्मीदवार हैं. इसके तहत सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से हैं. इसके अलावा बहरागोड़ा सीट के लिए 14, घाटशिला सीट के लिए 16, पोटका सीट के लिए 10, जुगसलाई सीट के लिए 10, सरायकेला सीट के लिए 7, खरसांवा सीट के लिए 16, चाईबासा सीट के लिए 13, मझगांव सीट के लिए 16, जगन्नाथपुर सीट के ले 13, मनोहरपुर सीट के लिए 14, चक्रधरपुर सीट के लिए 12, तमाड़ सीट के लिए 17, मांडर सीट के लिए 13, तोरपा सीट के लिए 8, खूंटी सीट के लिए 11, सिसई सीट के ले 10, सिमडेगा सीट के ले 11 औ कोलेबिरा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.