हैदराबाद में घटित रेप की घटना (प्रियंका रेड्डी) के साथ-साथ देश में तमाम रेप की घटनाओं के खिलाफ व हैदराबाद में मारे गए चार रेपिस्ट के एनकाउंटर किये जाने पर काशी से जश्न मनाया गया।प्रमिलादेवी मेमोरियल फाउंडेशन के नेतृत्व में काशी की कई सामाजिक संस्थाएं लहुराबीर आज़ाद पार्क में एकत्र हुई,फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल सोनी ने कहा कि देश मे महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून के साथ-साथ अपराधियों को जल्द सज़ा मिले,साथ ही जिस प्रकार देश की सुरक्षा जरूरी है उसी प्रकार एक महिला की सुरक्षा भी जरूरी होनी चाहिए।दोषियों ने अगर गुनाह कबूल किया हो तो उन्हें किसी भी तरह की दया-याचिका दायर न किये जाने का कानून हो और जो भी वकील इनके पक्ष में मुकदमा लड़ने के लिए आगे आये उसे भी उतना ही दोषी माना जाए।समाज की बेटियों के साथ किसी भी प्रकार की दरिंदगी बर्दाश नही की जाएगी। अगर अब भी कानून व्यवस्था सुधारी नही गई तो देश की सभी महिलाएं देशव्यापी आंदोलन चलाएंगी और आमरण अनशन करेंगी।
प्रमिलादेवी मेमोरियल फाउंडेशन,डॉ. अम्बेडकर स्वच्छकार कल्याण न्यास,मर्चेंट नेवी वेलफेयर सोसाइटी,गांधियन मीडिया ग्रुप,राष्ट्रीय जन मंच,निरंजना संस्था,CFTUI संस्था,महिला एकता समिति,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा,युवा फाउंडेशन,के साथ ही कवि,साहित्यकार,पत्रकार,
अध्यापक वर्ग,इत्यादि की उपस्थिति रही।
आयोजन में मुख्य तौर पर चिन्मय चटर्जी,चारुशीला,वर्षा,शिवम,दिक्षा,प्रीति जायसवाल,अत्रि भरद्वाज,राजेश आज़ाद,गोपाल,रजनीश उपाध्यक्ष, हुमा बानो,सरस्वती मिश्रा,कुमार हेमंत,रोशनी जायसवल,सीमा चौधरी,बबिता,निधि अग्रवाल,तान्या,रेखा चौरसिया,मुस्कान,लुबना बेगम,ज्योति इत्यादि लोगो की उपस्थिति रही।
हैदराबाद में घटित रेप की घटना (प्रियंका रेड्डी) के साथ-साथ देश में तमाम रेप की घटनाओं के खिलाफ व हैदराबाद में मारे गए चार रेपिस्ट के एनकाउंटर किये जाने पर काशी से जश्न मनाया गया।