हरियाणा में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरियों में पदोन्नति मैं आरक्षण हुआ बहाल l

हरियाणा में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरियों में पदोन्नति मैं आरक्षण हुआ बहाल l


आज दिनांक 7 दिसंबर 2019 को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे पदोन्नति में आरक्षण मामले में बहस के बाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। साथियों यह खुशी की बात है और सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। साथ में मेरा आप सभी साथियों से अनुरोध है कि इस मामले में जिस भी एसोसिएशन व साथियों ने भाग लिया और कोर्ट में पैरवी की उन  सभी का धन्यवाद । 
साथ ही में आप लोगों से अपील करता हूं की हम एकजुट होकर आगे संघर्ष करें और इसको लागू करवाएं ,यह पदोन्नति में केवल 2013 से लागू होगा, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर 85th संविधान संशोधन को लागू कराना होगा।
 अब कुछ फैसला आप लोगों के पक्ष में आया है,  इसको मिलकर पूरा करवाना होगा । पदोन्नति में आरक्षण लागू होने के कारण काफी दलित कर्मचारियों को पदोन्नति तो मिलेगी ही,  साथ में नई  वैकेंसी भी आएगी, जो दलित बच्चों  को नौकरियां  दिलाने में  मददगार साबित होंगी ।
साथियों यह निर्णय कोई एक दिन में नहीं आया  है,  बड़े लंबे संघर्ष और बड़े बड़े वकील करने के बाद आया, तथा इस केस पर  समय-समय पर काफी सक्रिय लोगों ने  बड़ी मजबूती  के साथ  मिलकर  पैरवी की, साथ ही  अपना  आर्थिक सहयोग भी  दीया  जिसके  परिणाम स्वरूप  आज  यह  फैसला  हमारे  पक्ष में रहा ।


मैं यहां भी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि जब हरियाणा में सभी दलित कर्मचारियों की रिवर्सल की जा रही थी तब भी हमने चंडीगढ़ में मिलकर  कोर्ट में स्टे लिया था , जिससे दलित कर्मचारी भाइयों का संवैधानिक  हक बच सका ।आज यह वही संघर्ष का परिणाम है, 


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image