क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में, पुलिस ने कराया मेडिकल

क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में, पुलिस ने कराया मेडिकल


दीपक के पिता ने कहा कि क्या आम आदमी होना गुनाह है ?


अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो दारू पीकर किसी को भी मां-बहन की गालियां देंगे !


"कार्रवाई न हुई तो मामले को ऊपर तक ले जाऊंगा"


       लखनऊ/मेरठ। अपनी गेंदों से दुश्मन टीम में खलबली मचा देने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। मेरठ के टीपीनगर थानांतर्गत बागपत रोड पर मुल्तान नगर में कल क्रिकेटर प्रवीण कुमार एवं पड़ोसी के मध्य हुई कहासुनी व मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रिकेटर प्रवीण कुमार का भी मेडिकल कराया है, वे झगड़े के बाद पहले वहां से अपनी कार में चले गए थे। उन पर शराब के नशे में पड़ोसी दीपक शर्मा की उंगली तोड़ने तथा उनके पिता के साथ मारपीट करने व बेटे यशवर्धन को धक्का देने का आरोप है।
           दीपक के पिता का कहना है कि प्रवीण कुमार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो क्या वे शराब पीकर किसी को भी मारेंगे ? मां-बहन की गालियां देंगे! उसने यह भी नहीं ख्याल किया कि उसके पिता के साथ मेरे उठना बैठना है। मुझे भी उसके भारतीय टीम में खेलने की खुशी हुई थी।
               दीपक शर्मा ने बताया कि कल शाम उसके बच्चे को रोज की तरह स्कूल बस गली के बाहर तक छोड़ने आयी थी मैं यशवर्धन को लेने गया था तभी प्रवीण कुमार अपनी कार से वहां आए और बस के हटने में जरा सी देर होने पर पहले बस ड्राइवर को पीटा फिर गालियां देते हुए मेरे ऊपर हमला बोल दिया तथा मेरी उंगली तोड़ दी व यशवर्धन को भी धक्का दिया और मेरे पिता के साथ भी मारपीट की।
          सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है, दीपक की उंगली में फ्रैक्चर है। पुलिस निश्चपक्षता के साथ मामले की जांच कर रही है। 
 


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image