मतदान से पहले ही प्रदेश में खुला कांग्रेस का खाता,यहां हुआ पहला उम्मीदवार निर्वाचित

मतदान से पहले ही प्रदेश में खुला कांग्रेस का खाता,यहां हुआ पहला उम्मीदवार निर्वाचित


जगदलपुर:-* लगता है प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे दिन चल रहे हैं जहाँ 15 साल बाद सूबे की सत्ता पर कांग्रेस की वापसी हुई और वापसी हुई तो वो भी रिकॉर्ड सीटों के साथ।अब नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के पहले ही कांग्रेस का खाता खुल गया है।जी हाँ जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मतदान से पहले ही पार्षद निर्वाचित हो गया है।


दरअसल प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी यशवर्धन राव निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।इस वार्ड से महज दो ही प्रत्याशी मैदान में और दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए गए थे।स्क्रूटनी के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगदीश भूरा का नामांकन रद्द हो गया है।भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन के साथ अपनी जगह अपनी माता के नाम का NOC जमा कर दिया था।जिसकी वजह से निर्वाचन ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया।


आपको बता दें कि नामांकन के साथ ही उम्मीदवार को सम्बंधित निकाय से भी NOC लेना पड़ता है।लेकिन भाजपा उम्मीदवार ने अपनी जगह अपनी माता के नाम से NOC लेकर जमा कर दिया था।इसके साथ ही इस चुनाव में यह प्रदेश का पहला मामला है।जब कोई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।आज नामांकन पत्रों की जांच होगी।जिसके बाद प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे।निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा।प्रदेश के कुल 10 नगर निगम,38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है।इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।जिसके लिए 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे।इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस प्रकार प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे।


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image