पीड़ित युवती से रविवार की सुबह दुष्कर्म का हुआ था प्रयास, फिर घर में लगायी गयी थी आग

पीड़ित युवती से रविवार की सुबह दुष्कर्म का हुआ था प्रयास, फिर घर में लगायी गयी थी आग


राजपुर थाने क्षेत्र के रामोडीह गांव स्थित जिस घर में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था, उस घर में रविवार की रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद आग लगा दी गयी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुई. मालूम हो कि रविवार की अहले सुबह चार युवक फारूख खां, जफर खां, पिंटू खां और आजाद खां अपने ही गांव की एक युवती को गलत नीयत से इलियास खां के घर के एक कमरे में बंद कर दिया था. इलियास खां अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं और घर की चाबी आरोपित आजाद खां को दी थी. युवती अपनी दादी के साथ गांव से बाहर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान घने कोहरे का लाभ उठा चारों युवकों ने युवती को जबरन घर के अंदर खींच बाहर से ताला बंद कर दिया. कुछ देर बाद चारों आरोपित घर में घुस कर युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. युवती ने जब विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. 


इधर, जब युवती घर नहीं पहुंची, तो उसकी मां गांव में बेटी को खोजने के लिए निकली. उसी दौरान युवती आरोपितों से बचने के लिए चिल्लाई. बेटी की आवाज सुन मां भी चिल्लाने लगी. खतरे को भांपते हुए चारों युवक कमरे से भाग निकले. ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के बयान पर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चारों आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इस घटना के बाद राजपुर, अकोढ़ीगोला, नासरीगंज, काराकाट व संझौली थाने की पुलिस गांव में डटी है. इसके बाद भी घटनावाले घर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगायी गयी थी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया. दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है.


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image