बच्चों के खेल खेल में लाठी डंडो से पीटा, हुई मौत

बच्चों के खेल खेल में लाठी डंडो से पीटा, हुई मौत


बाहुबली न्यूज़-हथगांव थाना क्षेत्र के मकदूमपुर कला मजरे मोतीलाल का पुरवा में बच्चों के खेलने में हुई लड़ाई से अधेड़ राजकुमार पाल पुत्र शिवरामपाल 50 वर्ष को लाठी डंडो से पीटने से सिर में चोट लगने से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पाल के घर के छोटे छोटे लड़के व पीछे 30 मीटर की दूरी पर रह रहे सुरेश पाल के बच्चे आपस मे खेल रहे थे।इसी खेल खेल में बच्चों में आपस मे लड़ाई हो गयी।बच्चों को लेकर दोपहर को दोनों परिवारों में कहासुनी हो गयी जिसको गांव वालो ने शांत कर दिया।जिसकी जानकारी राजकुमार पाल को नही थी,जो गांव कके बाहर खेतो पर भेड़ चरा रहे थे।शाम करीब 6 बजे राजकुमार भेड़ो को खेत मे बांधकर घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते पर पहले से घात लगाकर बैठे सुरेश पाल पुत्र छेददु, रामबहादुर पुत्र छेददु,विजय बहादुर पुत्र छेददु व सन्तोष पुत्र विजय बहादुर ने लाठी डंडो से पिटाई कर दी।जिससे राजकुमार का सिर फट गया और खून बहने लगा।तभी पिटाई कर रहे सुरेश ने ही 112 नम्बर पर फोन कर दिया।जब गांव में 112 आई तब राजकुमार के परिजनों को सूचना हुई।परिजन मौके पर पहुँच कर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर हथगांव CHC ले गए।जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करके रात करीब 12 बजे घर भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि करीब रात 3 बजे राजकुमार पाल की मौत हो गयी।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।जिसकी जानकारी 112 में पुलिस को दी।पुलिस सुबह शुक्रवार को 7 बजे पहुँच कर राजकुमार के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image