बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा में हुई 100 से अधिक बच्चों की मौत

 बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा में हुई 100 से अधिक बच्चों की मौत पर पुन: कांग्रेस को घेरा है। इसके साथ ही यूपी के गोरखपुर में पिछले वर्ष हुई बच्चों की मौत पर भाजपा को सतर्क रहने की सलाह दी है। मायावती ने शनिवार को कहा कि कोटा में बच्चों की मौत पर कांग्रेस व उसकी सरकार असंवेदनशील है। ऐसे में अच्छा होता कि लोकतांत्रिक संस्थाएं आगे आकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभातीं।
शनिवार को सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, “राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति चिन्ताजनक। लेकिन इसको लेकर कांग्रेस व इनकी सरकार कतई भी संवेदनशील नजर नहीं आती है। ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में, लोकतान्त्रिक संस्थायें आगे आकर, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं।”
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा,  “हालाँकि यहाँ पूर्व में यू.पी. के गोरखपुर में हुई काफी बच्चों की दर्दनाक मौत से सबक सीखकर अब यू.पी. सरकार को भी अपने अस्पतालों की देखरेख हेतु काफी सतर्क रहना चाहिए। वरना फिर इनकी भी फजीहत राजस्थान की तरह ही होने में देर नहीं लगेगी।”


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image