दिल्ली में 26 जनवरी और चुनाव से ठीक पहले हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 67 पिस्टल के साथ 2 लोगों संजीव @ मुन्ना और नूर हसन को गिरफ्तार किया। 10 पिस्टल दिल्ली और 57 मेरठ के हुमांयू नगर के कारखाने से बरामद।
दिल्ली में 26 जनवरी और चुनाव से ठीक पहले हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गई।