एतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर पर प्रर्दशन कर रहीं महिलाओं की संख्या दस हज़ार पार C,A,A, N,R,C, के खिलाफ हुसैनाबाद शाहीनबाग़मय

लखनऊ अपडेट-4/-PM-एतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर पर प्रर्दशन कर रहीं महिलाओं की संख्या दस हज़ार पार
C,A,A, N,R,C, के खिलाफ हुसैनाबाद शाहीनबाग़मय


लखनऊ C,A,A, N,R,C, के विरोध में लखनऊ के एतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर पर महिलाओं का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ता हुआ ।
मात्र 15/-20/- महिलाओं द्वारा प्रारंभ हुऐ प्रदर्शन में प्रर्दशनकारी महिलाओं की संख्या दस हज़ार की संख्या पार कर गई ।
जबकि प्रशासन ने दमन का हर तरीका अपनाया, प्रदर्शनकाररी महिलाओं का खाना, टेंट, कंबल, आदी जब्त किए गए, मददगारों को पकड़ कर बंद किया गया, धरना स्थल घंटाघर के आस पास खड़े वाहनों के चालान काटे गए, कड़कड़ाते जाड़े में खुले आसमान के नीचे बैठी महिलाओं को हाथ तक नहीं तापने दिए गये, अलाव में पानी डाला गया, रात में घंटाघर की बिजली बंद करा दी गई, किंतु दमन की हर कार्रवाई प्रदर्शनकारी महिलाओं के हौसले को और मजबूत करती गयी, जिससे प्रेरणा लेकर लखनऊ नगर के भिन्न भिन्न क्षेत्रो से, हर वर्ग की महिलाएं जुड़ती चली गई,और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, रविवार को चार बजे शाम तक महिलाओं की संख्या दस हज़ार के आस पास पहुंच गयी, ।


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image