कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 15 से 18 जनवरी के बीच रायबरेली में कांग्रेसियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाएंगी

Lucknow ...


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 15 से 18 जनवरी के बीच रायबरेली में कांग्रेसियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाएंगी। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।


यूपी में प्रियंका के सक्रिय होने के बाद बनी नई टीम को शहर व जिला से लेकर प्रदेश कमेटी तक की कमान सौंपी गई है। इस टीम को पार्टी के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के अलावा एनआरसी, एनपीआर और सीएए जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देने का फैसला किया गया है।


पहले चरण का ट्रेनिंग प्रोग्राम नवंबर में पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 15 जनवरी को शुरू होगा। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में दो दिन पूर्वी यूपी और दो दिन पश्चिमी यूपी के शहर व जिला अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। चारों दिन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के लिए निर्धारित प्रत्येक विषय को समझाने के लिए विशेषज्ञ भी आमंत्रित किए गए हैं।