केमिकल से बन रहा था दूध, भारी मात्रा में पकड़ा गया

केमिकल से बन रहा था दूध, भारी मात्रा में पकड़ा गया
.
 हरदोई सण्डीला में दूध डेयरी वाले बेंच रहे जहरीला दूध। खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा मिलावटी दूध। हानिकारक कैमिकल से दूध बनाते मिले कारोबारी। दो गाड़ियों में लदा 6 हजार लीटर मिलावटी दूध बरामद, भारी मात्रा में कैमिकल मिलावट के लिए रखा घोल आदि बरामद। सण्डीला कोतवाली के आशू तिराहा के पास हुई कार्यवाई। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम कर रही कार्यवाही |