किशोरी की गला घोटकर हत्या 

किशोरी की गला घोटकर हत्या 


प्रयागराज । औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव में शुक्रवार की शाम घर से शौंच के लिए गई किशोरी की गला घोटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह प्रेम प्रपंच का लग रहा है। 
    औद्योगिक के मुंगारी गांव निवासी राजेन्द्र कुमार कुशवाहा की 15 वर्षीय बेटी पावर्ती कुशवाहा शुक्रवार दोपहर से घर से यह बताकर निकली कि शौच करने जा रही हूं। जब वह काफी देरतक घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। काफी देरबाद उसका शव घर से दूर एक खेत में पाया गया। उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसका दुपट्टे से गला कस करके हत्या कर दी गई। परिवार के लोग शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर औद्योगिक थाना प्रभारी एवं करछना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। किशोरी की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के लोग अभी कुछ भी नहीं बता सके है। हालांकि मामला प्रेम प्रपंच से जुड़ा नजर आ रहा है। 
पुलिस ने बताया कि एक किशोरी की दुपट्टे से गला कस करके किसी अपराधी ने हत्या कर दी गई। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।