मेरठ 24 जनवरी, पिछले दिनों मलियाना निवासी अश्वनी लोधी पुत्र जतन लोधी ने टीपी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजदीप पूनिया के उत्पीड़न से तंग आकर आग लगा ली थी जिसके बाद अश्वनी लोधी 80% जल गया था अश्विनी लोधी ने खुद बयान दिया की वह सब इंस्पेक्टर से कितना परेशान था उसके आए दिन की उत्पीड़न के चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा हैं ।उसके पश्चात सभी परिवार जन कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला की के साथ मलियाना पुल के पास पीड़ित को न्याय मिले इसे लेकर वहीं धरने पर बैठ गए थे प्रशासन से कांग्रेस नेताओं ने मांग की थी की पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और दोषी पुलिस वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए सिटी मजिस्ट्रेट को संबंधित मांग पत्र दिया गया था घटना के इतने दिनों के बाद भी आज तक पीड़ित परिवार को कोई न्याय नहीं मिला है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार जिला अध्यक्ष कांग्रेस अवनीश काजला के साथ कमिश्नरी पार्क में धरने पर बैठ गए बाद में प्रशासन द्वारा सभी मांगों के जल्द से जल्द पूरा करने के आश्वासन के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी महोदय के नाम ज्ञापन देकर 5 दिन का समय दिया अगर प्रशासन जल्द अपनी कार्रवाई नहीं करता तो लोग सड़कों पर आने को मजबूर होंगे । धरने में प्रशांत लोधी ,अश्वनी लोधी, नितेश लोधी, रेखा लोधी, मनोज चौहान, अल्तमस त्यागी , सूर्यांश तोमर नि0 प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर आदि साथ थे।