लखनऊ
राजधानी लखनऊ में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी
शहीद कासिम सुलेमानी की याद में निकाला गया जुलूस,
अंजुमने गुनचाये मेहंदिया के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस,
हुसैनाबाद स्थित रईस मंजिल से निकाला गया जुलूस,
सैकड़ों लोगों के साथ बच्चों ने भी जुलूस में हाथों में तख्तियां लेकर निकले वा अमेरिका मुर्दाबाद के लगाए नारे,
अमेरिका,इजरायल,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा रईस मंज़िल,
वही अमेरिका मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला भी फूंक,
हजरत मुस्लिम के रोजे से निकाला गय जुलूस,
जुलूस में मौलाना कल्बे जवाद नकवी के साथ दीगर ओलमा भी रहे मौजूद!!