शॉर्ट सर्किट से विद्युत उपकेंद्र की मशीनों मे लगी आग करीब 250 गांवो की हुई बत्ती गुल

शॉर्ट सर्किट से विद्युत उपकेंद्र की मशीनों मे लगी आग करीब 250 गांवो की हुई बत्ती गुल


*बावन (हरदोई):* विद्युत उपकेंद्र बावन की मशीनों मे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से लगभग 250 गांवो की बुधवार 12 बजे से बिजली गुल | शॉर्ट -सर्किट से 33000 व 11000 फीडरो की मशीनों में लगी भंयकर आग, मौके पर मचा हडकंप आग की विकरालता से सभी कर्मचारी मौके से जान बचाकर उपकेन्द्र छोडकर बाहर आ गए हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रूपये की मशीने व अन्य सामान जलकर राख हो गया काफी देर बाद पहुची फायर बिग्रेड की गडियों ने आग पर काबू पाया बताते चले की कल शाम से घटना के बाद विद्युत उपकेंद्र के करीब 250 गावों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता के अनुसार मशीन आ चुकी है काम चल रहा है, शुक्रवार शाम तक बिजली आने के आसार, बुधवार व ब्रहस्पतिवार को बिजली न आने की वजह से सभी काम धंधे चौपट, विद्युत उपकेंद्र की हद मे आने वाले गांवो के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद घरों मे अंधेरा नजर आ रहा है | अवर अभियंता से बात करने पर उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से इनकमिंग और अपकमिंग दोनों मशीनें फूंक गई, जिससे बिजली गुल हो गई, काम चल रहा है जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी |