यूपी में बड़े पैमाने पर तबादले

 


यूपी में बड़े पैमाने पर तबादले


यूपी के 22 IAS अफसर बदले गए 


गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़


गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट 


मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया


पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव


आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन 


बीना मीना से खनन विभाग हटा


बीना मीना को महिला कल्याण का चार्ज 


स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा 


रौशन जैकब सचिव खनन बनीं


निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी जैकब 


अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे 


लघु सिंचाई भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा 


अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज


दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम 


गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर 


शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी 


सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन 


प्रांजल यादव का तबादला निरस्त 


राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे 


अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा 


अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा 


सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने


अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली 


दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई 


अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण 


हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर 


आशीष कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image