बोर्ड परीक्षा आज से, 69 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

बोर्ड परीक्षा आज से, 69 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल


उन्नाव। मंगलवार से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के साथ ही सीटिंग प्लान भी तैयार हो चुका है। सचल दल की तैनाती के साथ फोर्स की भी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर कर दी गई है। कहीं कोई दिक्कत न आए इसके लिए पूरे दिन अधिकारी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 69656 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें हाईस्कूल में 39868 व इंटरमीडिएट में 29788 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार सुबह पाली में हाईस्कूल में 8 बजे से हिंदी और प्रारंभिक हिंदी व इंटरमीडिएट में दोपहर 2 बजे से हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को पंद्रह मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में कहीं कोई दिक्कत न आए इसके लिए डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में तैनात शिक्षक सभी केंद्र से सीटिंग प्लान के साथ फर्नीचर उपलब्धता व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।