दबंग कौशल कुमार सिंह ने विद्यालय के अंदर कक्षा 7 के बच्चे को किया गाली गलौज ,  दलित बच्चे का विद्यालय में पढ़ना हुआ  मुश्किल

दबंग कौशल कुमार सिंह ने विद्यालय के अंदर कक्षा 7 के बच्चे को किया गाली गलौज ,  दलित बच्चे का विद्यालय में पढ़ना हुआ  मुश्किल



जातिसूचक शब्दों के साथ पूरी जाति समुदाय को  किया गाली गलौज , कोतवाली बेनीगंज में परिजनों ने की शिकायत l


 



  उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में  दलित छात्र का पढ़ना हुआ मुश्किल क्योंकि विद्यालय में आज भी कायम है जमीदारी प्रथा l जगपाल निवासी ग्राम बसेन के पुत्र राजवीर वर्मा जो कक्षा 7 का छात्र है l रोज की भांति उच्च प्राथमिक विद्यालय हास बरौली 14 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को भी गया था लगभग लंच टाइम हास बरौली निवासी कौशल कुमार सिंह  पुत्र मदन पाल आए और बिना किसी कारण के ही दलित छात्र को पूरी जाति समुदाय को लेकर गालियां देने लगे और बोले पसिया चमार हमारा कुछ नहीं कर सकता , जब तक पसिया  चमार  यहां हमारे पैर नहीं पड़ेगा पढ़ नहीं  पाएगा उसका नाम काट कर भगा देंगे l  हमारा बहुत पावर है दलित छात्र को शिक्षा ग्रहण करने से रोकने का सरकारी जूनियर विद्यालय में कर रहे कार्य l दलित का हो रहा है सामाजिक बहिष्कार , शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी l सरकारी जूनियर विद्यालय में चला रहे जमीदारी प्रथा घर में ही भाई प्रधान और स्वयं कौशल कुमार सिंह चला रहे कोटा l विद्यालय में गाली गलौज किया जिसके कारण कक्षा 7 का छात्र मानसिक रूप से तनाव में आया l आस पास कई घटनाएं लेकिन इनकी दबंगई व डर के चलते गवाही देने में डर रहे कहते जान माल का हो जाएगा खतरा।
 इस तरह अनुसूचित जाति के लोगों पर शिक्षा को रोकने सार्वजनिक रूप से सामाजिक बहिष्कार जाति सूचक गालियां पूरी जाति समूह को इंगित करते हुए दी धमकियां  l  जान माल का खतरा दलितों के साथ नहीं कम हो रहा दुर्व्यवहार l  कोतवाली बेनीगंज में परिजनों ने की शिकायत l