हादसे में बाइक सवार मा बेटे दोनों की मौत ,तीसरा घायल

हादसे में बाइक सवार मा बेटे दोनों की मौत ,तीसरा घायल


बरेली । हाइवे स्थित परसाखेड़ा जीरो पॉइंट के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के चलते  एक बाइक पर सवार 3 लोगों को रौंद दिया। जिसमें मां बेटे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बाइक सवार घायल को एक  निजी अस्पताल पर भर्ती कराया है। मृतक आसिफ(22) पुत्र रियातउद्दीन,जायरा(45) पत्नी रियातुद्दीन दोनों सीबीगंज के गांव तिलियापुर के रहने वाले हैं।