कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने मोदी सरकार के आम बजट को दलित विरोधी बताते हुए नौकरियों आरक्षण  समाप्त का रोड मैप बताया

मेरठ 1 फरवरी कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने मोदी सरकार के आम बजट को दलित विरोधी बताते हुए नौकरियों आरक्षण  समाप्त का रोड मैप बताया है उन्होंने कहा कि मोदी पीछे के दरवाजे से आरक्षण समाप्त करने  कुचक्र रच रही है डेढ़ सौ 23 ट्रेनों के चलने से दलितों को रेलवे में नौकरी खत्म करने वाला बजट है उन्होंने कहा कि जूते चप्पल पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाना दलित विरोधी कदम है उन्होंने कहा कि एलआईसी के सरकारी हिस्सों को भी बेचना आरक्षण समाप्त है