मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज हुए 18 जोड़ो के इज्तिमाई निकाह।

मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज हुए 18 जोड़ो के इज्तिमाई निकाह।


भोपाल मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज वार्ड 41 के सोनिया गाँधी कालोनी में 18 मुस्लिम जोड़ो के इज्तिमाई निकाह हुए।


सामाजिक न्याय विभाग एवं नगर निगम भोपाल के सहयोग से सहारा जन अधिकार एवं कल्याण परिषद संस्था ने वार्ड 41 के सोनिया गाँधी कालोनी क्षेत्र में मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत निकाह का आयोजन किया था इस सम्मेलन में 18 जोड़ो के निकाह हुए दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके अज़ीज़ रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में निकाह सम्मेलन में शामिल हुए।


इस दौरान मौलाना अख्तर कासमी ने निकाह के ताल्लुक से कुछ अहम बाते बयान की। उन्होंने अपने बयान में कहाकि निकाह करना अल्लाह का हुक्म हैं और हमारे नबी की सुन्नत हैं निकाह में फिजूलखर्ची से बचे सादगी वाला निकाह का इस्लाम मे हुक्म हैं और हमे अल्लाह के नबी के तरीके पर ही निकाह करना चाहिए तब ही ये निकाह कामयाब और बरकत वाला निकाह होगा। निकाह का खुतबा काज़ी सालिम साहब ने पढ़ाया और 18 जोड़ो का हिजाब भी उन्होंने कुबूल कराया।


मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत हुए इस इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में मौलाना अख्तर कासमी,कारी रफीक साहब,कारी मुश्ताक साहब,मंकशा मस्ज़िद के इमाम और कारी साहब,हाफ़िज़ नसीर साहब, आयोजक डॉ. रेहान सिद्दीकी,ज़ाहिद भाई, अकबर भाई, आतिफ कुरैशी, मुमताज़ अली अंसारी के साथ ही संस्था के सदस्य और दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों के अलावा सैकड़ो की तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए।


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image