ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमी की बैठक देवबंद विधानसभा के गांव पहाड़पुर में संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने कहा भारतीय जनता पार्टी की हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फलाने की नीति को वह गलत बयानबाजी को लेकर दिल्ली की जनता ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम किया है भाजपा सरकार का जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है किसानों को फसल का दाम चाहिए मजदूरों को उनका हक और अधिकार चाहिए युवाओं को शिक्षा और रोजगार चाहिए इन सब जनता की समस्याओं से हटकर कार्य कर रही है भाजपा देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है जिलाध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने कहा कि MIM के कार्यकर्ता जनता को भाजपा की असलियत समझाए जनता अब भाजपा को पूरी तरीके से नकार रही है आने वाले चुनाव में भाजपा को हर जगह हार का सामना करना पड़ेगा उन्होंन मुसलमानों से आह्वान किया की AIMIM की रस्सी को मजबूती से पकड़ने का काम करें आज तक सभी पार्टियों ने मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है अब वक्त आ गया है कि हमें अपनी पार्टी को मजबूत करना है दलित और मुसलमानों को एक साथ जोड़ कर चलने का काम करना है उन्होंने यह भी कहा कि कुछ फिर का परस्त भाजपा आर एस एस की मानसिकता रखने वाले लोग मुसलमानों से कहते हैं कि तुम पाकिस्तान चले जाओ इस भारत देश को आजाद कराने के लिए हमारे उलामाओ व नौजवानों ने अपनी जान की आहुति देकर के गोरे अंग्रेजों से इस देश को आजाद कराने का काम किया था जिसका जीता जागता सबूत दिल्ली के इंडिया गेट पर लिखे वह नाम है उन नामों में ज्यादातर तादाद हम लोगों की है और जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था जिन लोगों को पाकिस्तान जाना था वह चले गए हमने यह भारत देश अपनी मर्जी से चुना है और हम लोग पैदा होने के बाद अपनी मां की गोद में रहते हैं और मरने के बाद भी भारत मां की गोद में जाकर सो जाते हैं उन्होंने कहा CAA/NRC/NPR/जैसा काले कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक हमारी पार्टी व हमारे कार्यकर्ता इसका विरोध करते रहेंगे जिला अध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर कठोर शब्दों में निंदा की गई जिसमें गिरिराज सिंह ने देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बताया है गिरिराज सिंह को इतिहास की जानकारी नहीं है गिरिराज सिंह जैसे लोग देशहित मै नहीं है देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं इन्हीं हरकतों की वजह से भाजपा को हर जगह हार का सामना देखना पङ रहा है भाजपा की असलियत जनता अब जान चुकी है बैठक में भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के जोर सोरों के साथ नारे भी लगे बैठक की अध्यक्षता शेर खा ने की और संचाल समीर मलिक ने किया बैठक मे काफी तादाद में लोगों न पार्टी की सदस्यता भी ली सरफरा शहजाद हुसै मोनीष मोहम्मद सलीम मोहम्मद नफीस महमूद मोहम्मद शाहनवाज मोहम्मद वकील मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद असलम अब्दुल करीम मुशर्रफ मेहरबान इकबाल टीनू मोहम्मद वसीम दानिश गफ्फार अब्दुल वहाब इदरीश मोहम्मद याकूब फैजान शमशाद नसीम अब्दुल समी अमीर हसन आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सदस्यता ली
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमी की बैठक देवबंद विधानसभा के गांव पहाड़पुर में संपन्न हुई