पंजाब के मोंगा में हवलदार ने एके-47 से चलाई गोलियां, पत्नी-सास, साले और सालेहार की मौत
पंजाब के मोगा से बड़ी खबर है।
हरमनबीर सिंह गिल ने आज ही बतौर एसएसपी मोगा ज्वाइन किया था और आज ही बड़ी वारदात हो गई
मोगा के गांव सेदपुर जलाल में पंजाब पुलिस के हवलदार ने अपने ससुराल जाकर एके-47 से अंधाधुंध गोलियां चला दी।
इस हमले में हवलदार की पत्नी, सास, साले और सालेहार की मौत हो गई। कत्ल के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया।
हवलदार कुलविंदर ने 2014 में भी ए के 47 से गोलिया चलाई थी
मोगा के एसएसपी ने बताया कि हवलदार कुलविंदर सिंह का पैसों को लेकर ससुराल वालों से झगड़ा था, जिस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।