पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के शक में पांच लोग चिह्नित,तीन एक ही परिवार के हैं. यह परिवार मोतिहारी का रहने वाला है

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के शक में पांच लोग चिह्नित,तीन एक ही परिवार के हैं. यह परिवार मोतिहारी का रहने वाला है


पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के शक में गुरुवार को पांच यात्रियों को चिह्नित किया गया है. ये यात्री चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से आये हैं. फिलहाल ये स्वस्थ हैं और इनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है. इसके कारण इनकी विस्तृत जानकारी लेकर इन्हें अपने घर जाने दिया गया है. लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय इन पर अगले 14 दिनों तक नजर रखेगा. कोरोना से मिलता-जुलता कोई भी लक्षण इनमें दिखता है, तो इन्हें तुरंत पीएमसीएच या एनएमसीएच में भर्ती कराया जायेगा. इन पांच यात्रियों में तीन एक ही परिवार के हैं. यह परिवार मोतिहारी का रहने वाला है और इसमें पति – पत्नी के साथ ही उनका एक बच्चा शामिल है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम तैनात की गयी है. यह टीम दो शिफ्टों में काम करती है.