RTE एडमिशन अलर्ट:-

RTE एडमिशन अलर्ट:-
जिन के भी बच्चे 31 मार्च 2020 को 3 वर्ष के हो रहे है उनके शिक्षा के अधिकार(RTE)के तहत नि:शुल्क शिक्षा नर्सरी से 12 वी तक प्राइवेट स्कुल के फार्म भरे जायेंगे उसके लिए आवश्यक डोक्युमेंट चाहिये वो निम्न प्रकार है|*
1.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
2. बच्चे का आधार कार्ड 
3.बच्चे का जाति प्रमाण पत्र
4. बच्चे का मूलनिवास प्रमाण पत्र
5.पिता का आय प्रमाण पत्र
6. बच्चे का फोटो 
7.बच्चे का नाम राशन कार्ड में होना जरुरी है   
8 जन आधार कार्ड  
*उपरोक्त सभी डोक्युमेंट तैयार रखे ताकि बाद में जरुरत के समय परेशानी न हो
(NOTE:-फार्म  1 मार्च से  भरे जायेंगे)
किसी गरीब के बच्चों का भला करने मे अपना हाथ बढ़ाये