यूपी के राजमार्गों पर फिर से लगाया जाएगा टोल टैक्स, घरेलू वाहन रहेंगे मुक्त
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को विधानसभा में लोक निर्माण विभाग का 27 हजार 805 करोड़ 35 लाख 99 हजार रुपये का बजट पेश किया। सपा के संजय गर्ग के कटौती प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए बजट को पारित कर दिया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से सड़क व पुल निर्माण और मरम्मत के लिए 10-10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी मांगा गया है साथ ही उन्होंने सभी विधायकों से यह भी अनुरोध किया है कि किसी के क्षेत्र में यदि पीपे के पुल की जरूरत हो तो वह मांग करेंगे तो तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि सरकार राजमार्गों पर फिर से टोल टैक्स लेने की व्यवस्था को लागू करेगी। हालांकि घरेलू वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाएगा। सिर्फ व्यावसायिक वाहनों से ही टैक्स लिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर राजमार्गों पर भी सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही वहां पर बुनियादी सुविधाओं से युक्त यात्री विश्राम स्थल बनाया जाएगा। इसके अलावा हाईस्कूल व इंडरमीडिएट के टॉप-20 में आने वाले यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों की तरह सीबीएसई व आईसीएससी बोर्ड के मेधावी छात्रों के अलावा उनके स्कूलों तक सड़क बनाई जाएगी। इसी तरह उप मुख्यमंत्री ने शहीद होने वाले सेनानियों के गांव तक सड़क व स्मृति द्वार बनाने के साथ ही अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के घरों तक भी सड़क बनाने की घोषणा की।
*शिलापट्ट पर क्षेत्रीय विधायकों का नाम न लिखने वालों पर होगी कार्रवाई*
लोक निर्माण विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव रखते हुए सपा के संजय गर्ग ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री तो बिना भेदभाव के काम करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन स्थिति यह है कि उनके क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों के शिलान्यास व उद्घाटन पर विपक्षी सदस्यों को न तो बुलाया जाता है और न ही उनका नाम ही शिलापट्ट पर लिखा जा रहा है।
इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में ऐसा हुआ है तो विपक्षी सदस्य लिखित शिकायत करें। दोषी अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।