अमेठी के बीजेपी राज्यमंत्री पर अवैध ढंग से बैनामा कराने का महिला ने लगाया  आरोप।

अमेठी के बीजेपी राज्यमंत्री पर अवैध ढंग से बैनामा कराने का महिला ने लगाया  आरोप।


 


महिला से शिकायती पत्र मिला---जिलाधिकारी अमेठी।


उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज की रहने वाली विधवा महिला विजयलक्ष्मी ने अमेठी जिले के गौरीगंज कलेक्ट्रेट पहुँचकर प्रदेश के राज्यमंत्री व जगदीशपुर के विधायक शुरेश पासी पर उसकी जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन अमेठी जिलाधिकारी को सौंपा है।


शुक्रवार को अमेठी जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधायक/राज्यमंत्री शुरेश पासी पर उसकी खाते की भूमि का फर्जी तरीके से बाबा बैजनाथ जनकल्याण संस्थान ट्रस्ट की ट्रस्टी सरिता देवी(राज्यमंत्री की पत्नी)के नाम बैनामा कराने का आरोप लगाया है।महिला ने बताया कि ग्राम उतेलवा(जगदीशपुर अमेठी)की भूमि गाटा संख्या 297 मि.रकबा 0.051 हेक्टेयर के खातेदार उसके स्वर्गीय पति जयप्रकाश थे।


 पति की मौत के बाद वरासत में राजस्व निरीक्षक ने उनके स्थान पर रामकला पत्नी जयप्रकाश का नाम दर्ज कर दिया।जानकारी होने पर विजयलक्ष्मी ने 09 दिसम्बर 2019 को तहसीलदार के यहाँ वाद दायर किया।तहसीलदार ने 18 फरवरी 2020 को विजयलक्ष्मी के नाम वरासत दर्ज करने का आदेश दिया।


महिला का आरोप है कि राज्यमंत्री के दबाव में तहसीलदार व उपनिबंधक ने सरकारी नियम विरुद्ध इस जमीन का बैनामा कर दिया।


पीड़िता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई किये जाने की मांग की है।