बड़ी ख़बरें......

बड़ी ख़बरें...............


मुंबई- महाराष्ट्र सरकार का कोरोना को लेकर फैसला, अब होटल से खाने की होम डिलीवरी मिलेगी, मांस, मछली और फल बिक्री पर पाबंदी नहीं।


दिल्ली- कई मजदूर मथुरा,अलीगढ़ के लिए रवाना, लॉकडाउन के चलते दिल्ली से पलायन शुरू, दिल्ली के आईटीओ से लोग घर जा रहे हैं, नांगलोई इलाके में मजदूरी,पेंटिंग करते थे, बिना सैलरी के ही पैदल घरों को निकले हैं।


दिल्ली- C 40 देशों द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक, C40 में भारत की तरफ से केजरीवाल ने हिस्सा लिया, बैठक में कोरोना से लड़ने के बारे में चर्चा हुई।


दिल्ली- पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 38, मोहाली और जालंधर में एक-एक मरीज, होशियारपुर में 3 और मरीज सामने आए, आज 5 नए मामले सामने आए हैं


लखनऊ- सीएम योगी ने 11 समितियों का किया गठन, हाईलेवल कमेटी प्रदेश में व्यवस्था बनाएगी, IIDC की अध्यक्षता में कमेटी, APC की अध्यक्षता में कमेटी, ACS गृह की अध्यक्षता में कमेटी, ACS राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी, डीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी, सभी कमेटियां प्रतिदिन रिपोर्ट देंगी, मजदूरों, मरीजों, भूखे लोगों को मिलेगा लाभ, कानून व्यवस्था और जनसंवाद भी देखेंगे, चिकित्सा, भोजन सामग्री भी उपलब्ध होगा, प्रतिदिन 2 बजे सीएम कार्यालय को देंगे रिपोर्ट, 11 कमेटियों में 20 IAS और 5 IPS अफसर।  


लखनऊ- फैजुल्लागंज दाऊद नगर में 60 परिवार फंसे, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोग परेशान, इनके पास बिल्कुल खाद्य सामग्री नहीं बची, दाऊद नगर के ट्रांजिस्ट हॉस्टल का मामला, 9044577737 पर इनकी मदद कर सकते हैं।


लखनऊ- मुख्य सचिव आरके तिवारी ने लिखा पत्र, सीमावर्ती राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र, उनके राज्यों में यूपी के लोगों को लेकर पत्र, रहने और खाने-पीने की व्यवस्था का अनुरोध, बड़ी भारी संख्या में यूपी लौट रहे हैं लोग, यूपी के लोगों का घर भी खाली कराया गया, CS ने घर खाली ना कराने का अनुरोध किया।


लखनऊ- भीड़ उमड़ने पर सब्जी मंडी को बंद कराया, भीड़ के चलते कोरोना फैलने का खतरा, मंडी में लगने वाली भीड़ की चलाई थी खबर, जिला प्रशासन-पुलिस कमीशनरेट का एक्शन  


लखनऊ- सरकार की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, लॉकडाउन में भी खुलेंगी खाद-बीज की दुकानें, सीएम योगी ने किसानों को दी बड़ी राहत, कृषि कार्य में लगे श्रमिकों को भी छूट, कृषि निवेश कराने वाली कंपनियों को छूट, आपूर्ति करने वाले वाहनों को भी छूट।


लखनऊ- कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने की घोषणा, विधायक निधि से 50 लाख रुपए देंगे, वेंटीलेटर,मास्क,सेनेटाइजर के लिए पैसे, लखनऊ-प्रतापगढ़ के लिए 25-25 लाख।


लखनऊ- कम्युनिटी किचन का सीएम ने निरीक्षण किया, जियामऊ में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण, खाना बनवा कर बंटवाने के कल दिए निर्देश, गरीब,मजदूरों में खाना बंटवाने के दिए निर्देश, वितरण प्रोसेस से सम्बंधित जरुरी निर्देश दिए।


लखनऊ- IAS प्रोन्नत मंच के अध्यक्ष का निर्णय, अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने दी 51 हजार की मदद, संयोजक उमेश प्रताप सिंह ने भी 51 हजार दिए, सीएम राहत कोष में 51-51 हजार दिए, कोरोना महामारी से निपटने के लिए मदद, संवर्ग के अधिकारियों से भी मदद की अपील की।


लखनऊ- लखनऊ कलेक्ट्रेट में जमा हुई लोगों की भीड़, लॉकडाउन के पास बनवाने को उमड़ी भीड़, गाइडलाइन की कलेक्ट्रेट में उड़ी धज्जियां, कलेक्ट्रेट में नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग।


लखनऊ- प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग ने दिया आदेश, शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम का दिया आदेश, विश्वविद्यालयों और संस्थाओं को आदेश, वर्क फ्रॉम होम का कड़ाई से पालन हो, ऑनलाइन पाठ्य सामग्री तैयार करने के निर्देश, ऑनलाइन शिक्षण कार्य, मूल्यांकन का निर्देश, लेसन प्लान तैयार करने का निर्देश।


लखनऊ- पीजीआई के डायरेक्टर आरके धवन का बयान, कोविड-19 अस्पताल बनाया लिया गया- धवन, उसमें व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं-आरके धवन


लखनऊ- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने की अपील, कोरोना महामारी के चलते की अपील, मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों में भीड़ रोकें, मस्जिदों में नमाज के लिए न जाएं- बोर्ड 


मुरादाबाद- कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हुई, इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध की मौत, खांसी,बुखार से कई दिनों से पीड़ित था युवक, हायर सेंटर रेफर करने से पहले ही मौत, सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया, बीमारी के लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते थे, 22 साल के युवक की अस्पताल में मौत, डॉक्टर प्रवीण ने माना मृतक को कोरोना संदिग्ध।


नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हुई, 3 मरीजों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि, पारस टेरिया सोसायटी के 2 मरीजों को कोराना, ओमिकरोंन ग्रेनो में एक मरीज को कोराना, 29 मार्च तक दोनों सोसायटियां की गई सील, आने जाने पर पूरी तरह सोसायटियों में प्रतिबंध, नोएडा में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव।


मुरादाबाद- कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हुई, इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध की मौत, खांसी,बुखार से कई दिनों से पीड़ित था युवक, हायर सेंटर रेफर करने से पहले ही मौत, सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया, बीमारी के लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते थे।


कन्नौज-  खबर चलते तहसील प्रशासन हुआ सक्रिय, लोहापीट समाज के लोग पहुंचे थे तहसील, राशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, तहसील प्रशासन सूची तैयार कराने में जुटा, कन्नौज की तिर्वा तहसील का मामला। 


सुल्तानपुर में बस अड्डे पर रैन बसेरा, बाहर से आने वालों को मिलेगी सुविधा, शहर में फुटपाथ पर रहने वाले लाए गए, रैन बसेरे में गरीबों को दिया जा रहा खाना, DM ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की, घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की।


बांदा- काशी के आए लोगों को गांव में प्रवेश नहीं, ग्रामीणों ने कहा पहले मेडिकल रिपोर्ट लाओ, कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण सतर्क हैं, बिलगांव गांव के कुछ लोग गए थे बनारस, बबेरू थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव का मामला।  


कुशीनगर- रेलवे ट्रैक पकड़कर मजदूर जा रहे बिहार, गोरखपुर से निकले मजदूर कुशीनगर पहुंचे, नरकटियागंज बिहार के लिए मजदूर निकले, भूखे,प्यासे,सिर पर सामाद लादकर यात्रा।


कौशाम्बी- 2 दर्जन युवक मुंबई से कौशाम्बी पहुंचे, सिराथू तहसील में मुंबई से आए युवक, प्रधान से एसडीएम को नहीं दी सूचना, विदेश से आए 3 युवक प्रयागराज गए, मुंबई से आए युवक गांव में घूम रहे हैं।


➡मुजफ्फरनगर- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, मौके पर पुलिस युवकों को मुर्गा बना रही है, पुलिस की कार्रवाई देख कई लोग फरार हुए, मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने का मामला।


➡सोनभद्र- वाराणसी के एक दर्जन मजदूर पहुंचे, पैदल चलकर मजदूर रॉबर्ट्सगंज पहुंचे, स्थानीय लोगों ने मजदूरों को खाना खिलाया, 75 किमी और पैदल चलकर दुद्धी पहुंचेंगे।


➡उन्नाव- सदर विधायक ने खोला जनता कंट्रोल रूम, 50 वालंटियर्स हर गली में पहुंचाएंगे सामान, विधायक पंकज गुप्ता फ्री में सामान दे रहे, गरीबों को लंच पैकेट भी पहुंचाया जा रहा है।


अमेठी- गांव में बाहर से आने वालों का प्रवेश बंद, ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बोर्ड, गांव का रास्ता बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया, तिलोई के पेंडारा के पूरे बहेलिया का मामला।


मुजफ्फरनगर- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, खेत में चारा काटने के दौरान हत्या की, दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से सनसनी, बुढ़ाना के राजपुर छाजपुर जंगलों में हत्या।


लखीमपुर- निघासन के गुद्दीपुर्वा में बहुत बुरा हाल, मजदूरों के पास खाद्य सामग्री तक नहीं, सोशल मीडिया पर साझा किया अपना दर्द, ना प्रधान ने सुनी और ना ही प्रशासन ने।


कौशाम्बी- कड़ाधाम पुलिस ने की कार्रवाई, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले गिरफ्तार, 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सभी गिरफ्तार लोग कड़ा के निवासी हैं।


बलिया- मुंबई से लौटा कोरोना का संदिग्ध मरीज, सूचना पर डॉक्टरों की टीम घर पहुंची है, गांव वालों ने युवक की सूचना दी थी, नरही के इच्छाचौबे के पूरा का मामला।


संभल- ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई, दुकान पर खड़े होने से मना करने पर हंगामा, दुकानदार समेत कई ग्रामीणों पर केस दर्ज, बहजोई के गांव चितनपुर का मामला।


कन्नौज- लोहापीट समाज के लोगों को भारी परेशानी, लॉकडाउन में खाने के लिए पैसे तक नहीं हैं, राशन की मांग को लेकर तहसील पहुंचे लोग, कन्नौज के तिर्वा तहसील का मामला।


रामपुर- बसों पर बैठाकर लोग भेजे जा रहे हैं घर, एक बस लखनऊ, एक उत्तराखंड के लिए रवाना, ये लोग दिल्ली से पैदल चलकर पहुंचे थे रामपुर, बिहार, यूपी और उत्तराखंड के हैं ये लोग।


मुरादाबाद- हरिद्वार से कई मजदूर पहुंचे मुरादाबाद, बदायूं जाने वाले मजदूर पैदल पहुंचे मुरादाबाद, यहां रोडवेज की बस में बैठाया गया है, प्रशासन सभी को घर-घर पहुंचाएगा।


गाजियाबाद- रोक के बाद भी सड़क पर निकले लोग, संजय नगर जामा मस्जिद के बाहर लोग, नमाज पढ़ने लोग अब सड़क पर निकले, मस्जिद के बाहर नमाज ना होने की नोटिस।


बस्ती- DM और SP ने गरीबों में बांटा राहत सामग्री, लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने मदद की, सामाजिक संगठनों का मिल रहा सहयोग, खाने का सामान पाकर गरीब, मजदूर खुश।


हाथरस- सदर इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुजर की पहल, पैदल यात्रा कर रहे परिवार को भोजन कराया, महिला,पुरुष और बच्चों को भोजन कराया, सड़क पर रोक-रोककर दी खाद्य सामग्री।


नोएडा- पॉश इलाकों में अब दिखे जंगली जानवर, मर्सडीज की जगह जंगली जानवर दिखे, इंसान घरों में अब जानवर रोड पर आए, जीआईपी मॉल के बाहर नील गाय दिखी।


महराजगंज- लॉकडाउन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दो पक्षों में खूब चले लाठी और डंडे, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कोठीभार थाना क्षेत्र का मामला।


हाथरस- पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया, लॉकडाउन में भीड़ इकट्ठा करने पर एक्शन, 20 युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है, धारा 188 और 269 के तहत मुकदमा दर्ज।


सीतापुर- चोरी करने आए चोर की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या की, मिश्रिख के गोदलामऊ के रालामऊ में हत्या।


महोबा- किराने की दुकानों में नहीं मिल रहा आटा, आमजन,मजदूरों को नहीं मिल रहा आटा, महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।


सहारनपुर- शहर की दुकानें कराई जा रही सैनिटाइज्ड, कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रक्रिया, बारिश के बीच दमकलकर्मी काम में लगे।


संभल- अधेड़ की गोली मारकर हत्या से सनसनी, जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या हुई, रजपुरा के मेहुआहसनगंज की मढ़ैइयां में हत्या।


बागपत- स्वास्थ्य कर्मियों के पास सुरक्षा किट नहीं, किट नहीं मिलने पर काम का बहिष्कार, बागपत में एक कोरोना का मरीज मिला है, एडीएम ऑफिस के बाहर धरना दे रहे लोग।