Coronavirus: चीन से ज्यादा हुई स्पेन में मरने वालों की संख्या, दुनियाभर में अबतक 21 हजार लोगों की मौत
हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि चिकित्सा सेवाओं से जुड़े जो लोग इस महीने रिटायर हो रहे हैं उन्हें एक्सटेंशन दिया जाएगा।
स्पेन में चौबीस घंटे में 454 लोगों की मौत, कोरोना की वजह से अब तक स्पेन में 3445 लोगों की जान गई, चीन से भी ज्यादा मौत का आंकड़ा
पटनासिटी- 128 संदिग्ध मरीजों की जांच
जांच में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी
प्रधानमंत्री narendramodi की अध्यक्षता में cabinet ने परिधानों और कपड़ों से तैयार भिन्न-भिन्न सामानों (मेड अप्स) के निर्यात पर करों में छूट की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी
Lockdownindia के पहले दिन कोरोना से 3 मौतों
101 नए Coronavirus के मामले सामने आए
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 645, मृतक आंकड़ा 12 पहुंचा.