चुनाव में लगे वाहनों के भुगतान हेतु 04 मार्च तक बैंक खाता की डिटेल दें
हरदोई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी वाहनों को अधिग्रहित किया गया था तथा निर्वाचन के उपरान्त कतिपय वाहन स्वामियों द्वारा बैंक खाता संख्या, आई0 एफ0एस0सी0 कोड एवं बैंक शाखा का विवरण उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होने बताया कि उक्त के अतिरिक्त 03 फरवरी 2020 को विभिन्न समाचार के माध्यम से भी वाहन स्वामियों से बैंक खाता संख्या आदि उपलब्ध कराने को कहा गया, परन्तु अभी तक कतिपय वाहन स्वामियों द्वारा उक्त जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
श्री सिंह ने सभी कतिपय भारी वाहन स्वामियों को निर्देश दिये है कि 04 मार्च 2020 तक लोक सभा सामान्य 2019 में प्रयुक्त अपने वाहन से सम्बन्धित बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड एवं बैंक शाखा का विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय, हरदोई को तत्काल उपलब्ध करायें ताकि आपके वाहनों के किराये का भुगतान किया जा सके, और यदि निर्धारित समय के अन्दर वाहन स्वामियों द्वारा बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड एवं बैंक शाखा का विवरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो वाहनों के किराये से सम्बन्धित धनराशि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ को समर्पित कर दी जायेगी।
चुनाव में लगे वाहनों के भुगतान हेतु 04 मार्च तक बैंक खाता की डिटेल दें .